जनता बिजली, पानी सस्ता चाहती है न कि सस्ती शराबः सुनील सेठी     
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता  सुनील सेठी ने प्रदेश के शराब सस्ती करने की घोषणा पर सरकार की निंदा की सुनील सेठी ने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता के साथ मजाक कर रही है प्रदेश सरकार , मूलभूत सुविधाओं बिजली पानी को सस्ता करने की बजाय सरकार चार धाम के पवित्र राज्य में शराब सस्ती करके क्या साबित करना चाहती है प्रदेश सरकार को अगर जनता को कुछ लाभ देना था तो बढ़ते बिजली पानी के बिलो को सस्ता करना था लेकिन सरकार ने अपनी मानसिकता का परिचय देते हुए उत्तराखंड की जनता के साथ खिलवाड़ किया है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है बिजली पानी के उत्पादन प्रदेश में बिजली पानी सस्ता न मिलकर शराब सस्ती करना जनता के साथ धोखा है।